Jul 31, 2024, 12:12 PM IST

ये हैं दुनिया के 7 नायाब हीरे

Anamika Mishra

सोने चांदी की आभूषणों के लिए लोगों का लगाव भले ज्यादा हो लेकिन डायमंड दुनिया में आज भी कई लोगों के लिए सपना जैसा है.  

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे बड़ा हीरा कितने ग्राम का है उसकी कीमत कितनी है और इन हीरो का मालिक कौन है.

हटन मदिवानी नेकलेस में जेडाइट मोती और रूबी क्लैस्प हैं. ये हीरा बारबरा हटन के पिता ने एक शादी की भेंट दी थी और ये शान का प्रतीक था.  

ला पेरेग्रीना पर्ल जो इंग्लैंड की रानी मैरी के का था. ये हीरा अपने अच्छे आकार और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है.

24.78 कैरेट का फैंसी गुलाबी हीरा ग्राफ पिंक विलासिता के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है.  

गहरे नीले कलर वाला होप डायमंड दुनिया के सबसे मशहूर रत्नों में से एक है. 

ड्रेसडेन ग्रीन एक दुर्लभ हरा हीरा है जो अपने अनोखे रंग और आकार के लिए जाना जाता है. 

ब्लैक ओरलोव डायमंड जिसे ब्रह्मा की आंख के नाम से भी जाना जाता है, एक दुर्लभ काला हीरा है. माना जाता है कि ये हीर शापित है. 

नेपोलियन डायमंड नेकलेस जिसमें 234 हीरे जड़े हुए हैं. नेपोलियन बोनापार्ट ने अपनी दूसरी पत्नी, महारानी मैरी लुईस को भेंट में दिया था.