Jun 1, 2024, 01:08 PM IST

कैसे दिखती है दुनिया के सबसे छोटे घोड़े की नस्ल?

Aditya Katariya

प्रकृति में अलग-अलग तरह के जानवर पाए जाते हैं, जिनकी खासियत एक दूसरे से विभिन्न होती हैं.

कोई जानवर खतरनाक होता है तो कोई शांत और कोई छोटे-बड़े. 

क्या आप दुनिया के ऐसे घोड़ों की नस्ल के बारे में जानते है जिनकी हाइट काफी छोटी होती है.

आज हम यहां बात कर रहें फैलाबेला घोड़ों की. इन्हें दुनिया की सबसे छोटी नस्ल का घोड़ा माना जाता है. 

19वीं सदी में अर्जेंटीना के फैलाबेला परिवार ने इन घोड़ों की नस्ल को बनाया था. इसी वजह से इन घोड़ों का नाम फैलाबेला पड़ा. 

 फैलाबेला घोड़ों की एवरेज हाइट 70-80 सेंटीमीटर तक होती है.

ये घोड़े काफी फ्रेंडली नेचर के होते हैं. इनका स्वाभाव काफी शांत होता हैं.

ये  घोड़े 40 से 45 साल तक जीते हैं. साथ ही ये खतरे को काफी दूर से ही भांप लेते हैं. 

फैलाबेला घोड़े बाकी घोड़ों मुकाबले  बेहद समझदार होते हैं.