Dec 17, 2023, 11:48 PM IST

इस साल गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च की गई ये जगहें

DNA WEB DESK

एक साल और खत्म होने को है, लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं. 

हर साल दिसंबर के महीने में गूगल सबसे ज्‍यादा सर्च की गई तमाम चीजों की एक लिस्‍ट जारी करता है. 

इसी क्रम में गूगल ने बताया है कि इस साल घूमने के लिए लोगों ने किन जगहों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की है. 

अगर आप भी ट्रैवल के शौकीन है, तो आपका भी यह जानने का मन तो जरूर होगा कि आखिर लोगों ने किन जगहों के बारे में ज्यादा सर्च किया है. 

इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर वियतनाम है. वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. 

दूसरे नंबर पर गोवा का नाम है. गोवा अपने सुंदर बीच के लिए प्रसिद्ध है. 

श्रीलंका बेहद खूबसूरत आइलैंड नेशन है. हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से घिरा श्रीलंका घूमने के लिए एक परफेक्‍ट डेस्टिनेशन है. 

थाईलैंड अपने खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. थाईलैंड के बीच की खूबसूरती भी दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती है.