Apr 14, 2024, 09:27 PM IST
इस शहर में है देवताओं का बगीचा, पल-पल बदलता है रंग
Anamika Mishra
दुनिया में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जो देखने में बेहद मनमोहक लगती हैं.
इन्हीं सुंदर स्थानों में से एक है कोलंबिया में बहने वाली ये नदी.
इस नदी की सुंदरता देख आप खुद हैरान हो जाएंगे.
यह नदी देखने में बिल्कुल इंद्रधनुष जैसी लगती है.
इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स है, जो कोलंबिया में है.
इस नदी को रेनबो रिवर के नाम से भी जाना जाता है.
रंग बिरंगी होने की वजह से इसे गार्डन ऑफ ईडन यानी देवताओं का बगीचा भी कहते हैं.
यहां काली चट्टानें, पीले रंग के पौधे और और हरे रंग का बालू है.
खास बात यह है कि इस नदी का पानी पांच अलग-अलग रंगों में दिखाई देता है.
Next:
बिजनेस के लिए बेस्ट हैं ये टॉप 10 देश, जानें किस नंबर पर है भारत
Click To More..