Mar 22, 2024, 12:24 PM IST

पत्नी से बात करना सिखाएंगे ये स्कूल, जानिए कहां खुले हैं

Anamika Mishra

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में घरेलू  हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं.

दुनियाभर में कई ऐसे पुरुष हैं जो न तो अपनी पत्नियों की इज्जत करते हैं और न ही घरेलू कामों में उनका हाथ बंटाते हैं.

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोलंबिया की राजधानी बगोटा की स्थानीय सरकार ने एक स्पेशल स्कूल खोला.

इस स्कूल में पुरुषों को परिवार के साथ रहने और पत्नियों से सही तरीके से बात करने की ट्रेनिंग दी जाती है.

यहां पर बच्चों के डायपर बदलने से लेकर उन्हें स्कूल के लिए तैयार करना भी सिखाया जाता है.

2021 में बगोटा सरकार ने पुरुषों के लिए यह स्कूल खोला था जहां उन्हें अच्छा बेटा, पति और पिता बनने की सीख दी जाती है.

बगोटा में कई ऐसे सेंटर्स भी हैं जहां पुरुषों से कपड़े धुलवाने से लेकर कई घरेलू कामों के लिए मदद ली जाती है.

नेशनल टाइम यूज सर्वे में पाया गया है कि शहर की 30 प्रतिशत महिलाएं रोजाना 10 घंटे घर की देखभाल करती हैं.

वहीं नौकरी करने वाली महिलाएं 5.32 घंटे घर की देखभाल करती हैं.

इसके मुकाबले पुरुष सिर्फ 2 घंटे और 19 मिनट ही घर की देखभाल करते हैं.