Apr 24, 2024, 10:21 PM IST
वो देश जहां एक भी भारतीय नहीं रहते
Anamika Mishra
भारत के कई नागरिक अलग-अलग देशों में रहते हैं.
भारतीय आबादी अलग-अलग देशों में फैली हुई है, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां भारतीयों की आबादी शून्य है.
आइए जानते हैं दुनिया में कौन से देश ऐसे हैं एक भी भारतीय नहीं रहते हैं.
वेटिकन सिटी जो दुनिया का सबसे छोटा देश है जो पोप और रोमन कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोगों का घर है.
यह एक ऐसा देश भी है जहां भारतीय आबादी शून्य है.
सैन मैरिनो दुनिया के सबसे पुराने गणराज्यों में से एक है.
61 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैले इस देश में आप भारतीयों को पर्यटक के रूप में देख सकते हैं.
तुवालु ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में प्रशांत महासागर में है. इस द्वीप पर केवल 8 किमी लंबी सड़कें हैं और एक भी भारतीय वहां नहीं बसा है.
बुल्गारिया में अधिकांश स्थानीय आबादी ईसाईयों की है और एक भी भारतीय वहां नहीं रहता है.
पाकिस्तान, जो भारत का पड़ोसी देश है वहां भी भारतीयों की आबादी शून्य है.
Next:
क्या अंतरिक्ष में बहती है तारों की नदी? वैज्ञानिकों ने बताया राज
Click To More..