Aug 23, 2024, 12:45 PM IST
दुनिया का वो देश जहां कभी नहीं होती रात
Anamika Mishra
देश और दुनिया के हर कोने में दिन होता है और उसके बाद रात होती है.
लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहां रात नहीं होती है. यहां 24 घंटे सूरज चमकता रहता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि जहां रात नहीं होती वहां दिन और रात कैसे निर्धारित किया जाता होगा.
आपको बता दें इस देश में साल में करीब ढाई महीने तक दिन ही रहता है.
इस दौरान लोग अपनी पसंद से सोने और जागने का समय निश्चित करते हैं.
ये देश कोई और नहीं बल्कि नॉर्वे है जहां 24 घंटे सूरज चमकता है.
नॉर्वे में साल में 76 दिन कभी रात नहीं होती है. ये महीना अप्रैल से जुलाई तक का होता है.
नॉर्वे में 24 घंटे सूरज चमकने की वजह से इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट भी कहा जाता है.
नॉर्वे के अलावा फिनलैंड, कनाडा और अलास्का जैसे देशों में भी 50 से 73 दिनों तक सूरज चमकता है और वहां दिन रहता है.
Next:
डेली रूटीन में इन 5 आदतों को करें फॉलो, बन जाएगी Attractive Personality
Click To More..