दुनिया का वो क्रूज, जिसमें बिना कपड़ों के कर सकते हैं सफर
Anamika Mishra
हाल ही में एक क्रूज कंपनी ने लोगों को बिना कपड़ों के सफर करने की इजाजत दी है.
आइए इस क्रूज की कंपनी और इसकी टिकट की कीमत के बारे में जानते हैं.
इस क्रूज की शुरुआती कीमत सवा करोड़ रुपये है. वहीं तीन बेडरूम वाले विला की कीमत 25 करोड़ रुपये है.
ये ट्रिप 11 दिनों की है. इसे नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज ने ऑर्गनाइज किया है.
कंपनी ने कुछ शर्तों के साथ यात्रियों को बिना कपड़ों के यात्रा करने की इजाजत दी है.
नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज अपनी फ्रीस्टाइल क्रूजिंग के लिए जानी जाती हैं. इस क्रूज में कोई ड्रेस कोड लागू नहीं होता है.
नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज में 2,394 यात्री एकसाथ सफर कर सकते हैं. इसमें 16 डाइनिंग हॉल, 14 बार और लाउंज हैं.
यह रोमांचक यात्रा 3 फरवरी 2025 को फ्लोरिडा के शहर मियामी से शुरू होगी.
इस क्रूज में यात्रा करने के लिए आपकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. साथ ही कप्तान के रिशेप्शन एरिया और डाइनिंग एरिया में बिना कपड़ों के जाने की अनुमति नहीं है.