Apr 27, 2024, 10:28 PM IST
यहां है भूतों का श्राप, खुदाई करते ही चली जाती है जान
Anamika Mishra
मिस्र में फेराओ टुट के मकबरे से कई रहस्य जुड़े हैं, जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा.
ये रहस्यमई मकबरा तूतेखामने का है जिसे टुट के नाम से जाना जाता है.
माना जाता है कि 100 साल पहले लोगों को इस मकबरे के बारे में पता चला और खुदाई शुरू की गई.
कहते हैं राजा टुट के साथ इतना खजाना दफन किया गया था कि, इसे निकालने में 10 साल से भी ज्यादा का समय लगा.
हैरानी वाली बात ये है कि जो भी इस मकबरे की खुदाई करता था, कुछ ही समय में उसकी मौत हो जाती थी.
ऐसा माना जाता है कि इस मकबरे को राजा टुट का श्राप था, कि इस मकबरे को हाथ लगाने वाले की जान चली जाएगी.
लोकिन अब वैज्ञानिकों ने इस श्राप के पीछे छुपे रहस्य का पता लगा लिया है.
दरअसल, यहां यूरेनियम और जहरीले वेस्ट से रेडिएशन निकलता है, जिसकी वजह से लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है और उनकी मौत भी हो सकती है.
फेराओ टुट के मकबरे के पास रेडिएशन बहुत ज्यादा होता है, जिसकी वजह से हड्डी, खून और लिंफ का कैंसर हो सकता है.
Next:
Thailand में किस भगवान को पूजा जाता है?
Click To More..