Jul 17, 2023, 08:49 AM IST

हुस्न का जाल बिछा ISI इस तरह चला रहा हनीट्रैप का खेल, टॉप पाक एक्ट्रेस भी खेल में शामिल

DNA WEB DESK

पाकिस्तान की ISI एजेंट ने DRDO साइंटिस्ट को न्यूड फोटो और सेक्स चैट का झांसा देकर सीक्रेट उगलवा लिए. 

DRDO पुणे के डायरेक्टर पद पर कार्यरत प्रदीप कुरुलकर भी हुस्न और हसीना के जाल में देश से गद्दारी कर बैठे.

भारत के राज़ जानने के लिए ISI हनीट्रैप का इस्तेमाल दशकों से कर रहा है. पाकिस्तान के एक अधिकारी नें इसमें एक्ट्रेस के शामिल होने का दावा कर चुके हैं.

पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस महविश हयात ने हनीट्रैप में नाम आने पर कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी.

ISI ने हनी ट्रैप का जाल बिछाने के लिए 7 मॉड्यूल बना रखे हैं जिसमे सेक्स चैट, न्यूड फोटो से लेकर कॉलेज गर्ल्स और हाई प्फाइल मॉडल्स होती हैं.

हनी ट्रैप के इस खेल में कभी-कभी पुरुषों का इस्तेमाल महिला अधिकारियों को फंसाने के लिए होता है.

पूर्व IFS माधुरी गुप्ता को पुरुष पाकिस्तानी एजेंट ने हनी ट्रैप के जरिए फंसाया था. माधुरी को पद से बर्खास्त किया गया और 3 साल की जेल भी हुई.  

ISI भारत के अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए पहले पूरी रिसर्च करता है जिसमें स्वभाव से लेकर सेक्सुअल पसंद भी शामिल होती है.

ISI की नजर भारत की गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारियों, सुरक्षा राज़ को बाहर निकालने की होती है.