Apr 7, 2024, 11:04 PM IST

दुनिया की इस मस्जिद के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Anamika Mishra

रमजान का महीना बेहद पाक महीना होता है. इस मौके पर आज हम आपको एक ऐसा मस्जिद के बारे मे बताते हैं जिसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

कई मस्जिद अपनी कारीगरी और विशाल आकार के लिए जानी जाती हैं. 

लेकिन एक मस्जिद ऐसी है जो अपनी मीनार के लिए मशहूर है.

यह मस्जिद कैरौअन में है. इस मस्जिद की गिनती सबसे बड़े इस्लामी स्मारकों में होती है.

यह महान मस्जिद उत्तर अफ्रीका के ट्यूनीशिया के यूनेस्को के कैरौअन शहर में बनी हुई है.

कैरौअन की इस मस्जिद में दुनिया की सबसे पुरानी मीनार होने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीनार का निर्माण 9वीं शताबदी ईस्वी में हुआ था.

इस मीनार की उंचाई 103.35 फीट है और 

यह 35.1x35.1 फीट सक्वायर बेस पर बनी हुई है.