Feb 8, 2024, 08:47 AM IST

इस देश में अब किसी को नहीं मिलेगा मृत्युदंड, जानिए क्यों सरकार ने उठाया ये कदम

Abhishek Shukla

जिम्बाब्वे की सरकार ने मृत्यु दंड की सजा खत्म कर दी है.

जिम्बाब्वे के सूचना मंत्री जेनफैन मुसवेरे ने कहा है कि देशभर से मिले सुझावों के बाद इस सजा को खत्म करने का फैसला लिया गया है.

जिम्बाब्वे में फांसी वैसे भी दुर्लभ मामलों में दी जाती है

बीते 2 दशक में किसी भी शख्स को फांसी की सजा नहीं सुनाई गई है. अब फांसी की सजा पाने वाले लोगों को आजीवन कारावस में रहना होगा.

मृत्युदंड से जुड़े कानून कब बदले जाएंगे, इस पर कोई फैसला अभी तक  सामने नहीं आया है.

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति  एमर्सन मनांगाग्वा का रुख हमेशा से फांसी की सजा के विरोध में रहा है.

इसे वे इंसानियत के खिलाफ मानते रहे हैं. कई देशों में फांसी की सजा को खत्म करने की मांग होती रही है. 

जब वे 60 के दशक में देश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, तब उन्हें भी फांसी की सजा मिली थी. उनकी सजा कम कर दी गई थी.

आजादी की लड़ाई के दौरान एमर्सन मनांगाग्वा पर आरोप लगे थे कि एक ट्रेन में उन्होंने धमाका किया था.