Sep 14, 2024, 11:25 AM IST
दुनिया की खूंखार जनजाति, बाहरी इंसानों को उतार देती है मौत के घाट
Anamika Mishra
अफ्रीकी देश के पेरू के अमेजन जंगलों में ऐसी जनजाति रहती है जो बाहरी लोगों से मेलमिलाप नहीं करती है.
इस जनजाति का नाम माश्को पीरो जनजाति है.
माश्को पीरो जनजाति के लोग परियामानु नदी के पास रहना पसंद करते हैं.
माश्को पीरो जनजाति के लोग बाहरी दुनिया के लोगों को पसंद नहीं करते हैं.
ये जनजाति दुनिया की बची हुई अछूती जनजातियों में से एक है.
माश्को पीरो जनजाति के लोग जनवारों और मछलियों का शिकार करते हैं.
माश्को पीरो जनजाति के लोग नोमोले-पारो भाषा बोलते हैं.
ये लोग पूरी तरह से आदिवासी धर्म को मानते हैं.
यह जनजाति इनती खतरनाक है कि पेरू सरकार ने इनसे सभी तरह के संबंध पर रोक लगा दी है.
Next:
10 देश जहां बुजुर्गों की तुलना में कम खुश हैं युवा
Click To More..