Jun 24, 2023, 04:49 PM IST
व्लादिमीर पुतिन के बारे में ये 10 बातें, क्या आपको पता हैं?
DNA WEB DESK
व्लादिमीर पुतिन रूसी इतिहास के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार हैं.
पुतिन की परवरिश बेहद गरीब परिवार में हुई है.
व्लादिमीर पुतिन पढ़ाई लिखाई में अच्छे नहीं थे.
11 साल की उम्र से वह जूडो की प्रैक्टिस कर रहे थे. वर मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं.
पुतिन ने कानून की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह KGB में सलेक्टर हो गए थे. उनके पास 15 साल का प्रशासनिक अनुभव है.
साल 1994 में वह रूस की राजनीति में उतरे थे. साल 1999 में वह प्रधानमंत्री बने.
साल 2000 में वह राष्ट्रपति बने.
पुतिन बीटल्स के फैन हैं.
ब्लैक सी के किनारे क्रैसनडोर क्राय के जंगलों में उनका एक महल है.
पुतिन को अपने पालतू कुत्तों से बेहद प्यार है.
मारिया और कैटरीना नाम की उनकी दो बेटियां हैं.
उन्हें दो बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित किया जा चुका है.
Next:
करोड़पति Youtuber Armaan Malik की दोनों बीवियों की हुई ऐसी हालत, सड़क पर बेच रही हैं फूल
Click To More..