Feb 14, 2024, 02:57 PM IST

दुनिया के वो 7 मुस्लिम देश जहां बने हैं हिंदू मंदिर

Rahish Khan

सुयंक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है.

राम मंदिर की तरह इसकी दीवारों पर भी हिंदू ग्रंथों की कहानियां नक्काशी की गई है.

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने किया है.

UAE कोई पहला मुस्लिम देश नहीं जहां हिंदू मंदिर बनाया गया है. इससे पहले 6 मुस्लिम देशों में मंदिर हैं.

इंडोनेशिया दुनिया का सबसा बड़ा मुस्लिम देश माना जाता है. इसमें भी प्रम्बानन मंदिर समेत अनके हिंदू मंदिर हैं.

इंडोनेशिया

पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में कटासराज मंदिर स्थापित है. जिसमें राम, हनुमान और शिव मंदिर हैं.

पाकिस्तान

इस देश की राजधानी ढाका में ढाकेश्वरी का मंदिर है. जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

बांग्लादेश

यह भी एक मुस्लिम बहुल देश है. मलेशिया में हिंदू और तमिल समुदाय के लोग रहते हैं. गोम्बाच में बातू गुफाओं में कई मंदिर स्थित हैं.

मलेशिया

ओमान के मस्कट में शिव मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर और एक गुरुद्वारा मौजूद है.

ओमान

इस देश में काफी भारतीय हिंदू रहते हैं.उनकी आस्था को देखते हुए वहां शिव मंदिर और अय्यप्पा मंदिर बनाया गया है.

बहरीन