Apr 28, 2024, 02:46 PM IST

सगी बहनों से शादी कर लेते थे इस देश के राजा

Kavita Mishra

दुनियाभर के देशों में कई तरह के परंपरा होती है. शादी को लेकर सबके अपने नियम कानून हैं. 

समाज में ऐसी कई परंपराएं धीरे-धीरे बदल भी रही हैं. कुछ लोग पुरानी परम्पराओं के बाजाय अपने तरीके से  शादी-ब्याह में करते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां के राजा सगी बेटी और बहन से शादी कर लेते थे. 

ऐसी परंपरा प्राचीन मिस्त्र में थी, जहां पुरुष अपनी ही बहन या बेटी से शादी कर लेते थे.

साधारण जनता में भाई और बहन के बीच शादी अक्सर हुआ करती थी. ईसा पूर्व 30 से लेकर 395 एडी तक इस व्यवस्था के तहत शादियां होती रहीं. 

लाइव साइंस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, प्राचीन मिस्र में कई ऐसे राजा और शाही परिवारों के लोग थे जो अपने ही परिवार में शादियां कर लेते थे.

 रामेसेस द्वितीय नाम के राजा का है, जिन्होंने अपनी ही बेटी से शादी कर ली थी. रानी क्लियोपैट्रा-7 ने अपने भाई से शादी की थी. 

मिस्र के राजा एक से ज्यादा शादियां भी करते थे. मिस्र के दो प्रमुख देवी-देवता ओसिरिस और आईसिस भी पहले भाई-बहन थे.

 उन्होंने भी एक दूसरे से ही शादी की थी. इस कारण आम लोग भी परिवार में शादी की परंपरा को आम ही माना करते थे.