May 11, 2024, 04:08 PM IST

क्या यूरोप का ये देश बन जाएगा हिंदू राष्ट्र?

Aditya Prakash

यूरोप में हिंदू धर्मावलंबियों की संख्या पिछले कुछ दशकों में तेजी से बढ़ी है.

डेनमार्क, जिब्राल्टर, यूके और नीदरलैंड जैसे देशों में यूरोप की सबसे बड़ी हिंदू आबादी रहती है.

'वर्ल्ड एटलस' की रिपोर्ट के मुताबिक डेनमार्क में 2050 तक हिंदुओं की आबादी लगभग दोगुनी हो जाने की उम्मीद है. इसलिए कुछ लोगों का दावा है कि ये देश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. लेकिन ये तथ्य नहीं है.

यहां हिंदुओं की आबादी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह भारतीय मूल के लोगों की बढ़ती संख्या है.

हिंदू आबादी बढ़ने की बड़ी वजह हिंदू संस्थाओं से जुड़े नए अनुयायी भी हैं. 

साथ ही नीदरलैंड भी दुनिया भर में प्रवास करने वाले हिंदुओं के लिए एक शीर्ष स्थान रहा है. 

हिंदू धर्म यूरोपी देशों में ईसाई और मुस्लिम के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

प्यू रिसर्च के अनुसार यूरोप में 2010 तक 13.8 लाख हिंदू रहते थे.

वहीं, अनुमान है कि 2050 तक यूरोप में हिंदुओं की जनसंख्या 26.6 लाख हो जाएगी.