Apr 28, 2024, 12:35 PM IST

दुनिया के किस जगह भूख से तड़प रहे हैं लोग 

Kavita Mishra

सयुंक्त राष्ट्र ने ‘ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस’ एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट जारी की है. 

दुनिया एक एक जगह ऐसी भी है, जहां लोग भूख से तड़प रहे हैं. 

रिपोर्ट में बताया कि सबसे ज्यादा गाजा में लोगों ने भूखमरी की गंभीर स्थिति का सामना किया.

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के मुख्य अर्थशास्त्री मैक्सिमो टोरेरो ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भूख का एक पैमाना तय किया है.

जिसमें पांच देशों के 705,000 लोग पांचवें चरण में हैं, जिसे उच्च स्तर माना जाता है. 

2016 में वैश्विक रिपोर्ट जारी करने की शुरुआत से यह संख्या अब तक सबसे ज्यादा है. इसमें चार गुना वृद्धि हो चुकी है.

गंभीर अकाल का सामना कर रहे लोगों में से 80 फीसदी लोग यानी 577,000 सिर्फ गाजा में हैं.

क्षिणी सूडान, बुर्किना फासो, सोमालिया और माली में हजारों लोग भूख से तड़प रहे हैं.