Apr 2, 2024, 08:05 PM IST

क्या है Havana Syndrome, जिसके खौफ से डरे हुए हैं अमेरिकी अधिकारी

Rahish Khan

विदेशों में अमेरिकी दूतावास के कुछ अधिकारी एक रहस्यमयी बीमारी 'हवाना सिंड्रोम' के खौफ से डरे हुए हैं.

इस बीमारी को रूस से जोड़ा जा रहा है. अमेरिका आरोप लगा रहा है कि रूस की जांच एजेंसी इसे फैला रही है.

दरअसल, साल 2016 में क्यूबा की राजधानी हवाना में एक अमेरिकी राजदूत के कानों में अचानक तेज आवाजें और सिरदर्द होने लगा.

कुछ दिन बात यह परेशानी अन्य डिप्लोमेट्स को भी होने लगी. दुनियाभर में 1000 से ज्यादा अमेरिकी अधिकारी इससे प्रभावित हुए.

जिनमें रूस की राजधानी मॉस्को, पोलैंड, जॉर्जिया, ताइवान, कोलंबिया, किर्गिस्तान, उज्जेबिक्सतान और ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल हैं. 

हवाना सिंड्रोम से पीड़ितों को तेज आवाजें और सिर में बहुत तेज दबाव या कंपन महसूस किया. साथ ही उनके सिर दर्द भी हुआ.

इस बीमारी की वजह से याददाश्त कमजोर होना, चक्कर आना, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन और कानों में सीटी बजना जैसी समस्याएं सामने आईं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वियतनाम दौरे के दौरान अमेरिकी अधिकारियों में दिखे ऐसे लक्षणों की शिकायत की थी.

अमेरिका की तरफ से दावा किया गया कि इस बीमारी की वजह रूसी खुफिया एजेंसी GRU की यूनिट 29155 है.

US का आरोप है कि रूसी एजेंसी बीमारी जैसे दिखने वाले किसी खास तरह के ऊर्जा हथियार का इस्तेमाल कर रही है.