इजरायल और फिलिस्तीन का झगड़ा सदियों पुराना, इन 3 वजहों से जारी है जंग
DNA WEB DESK
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग छिड़ गई है. फिलिस्तीन ने जहां इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे.
जवाब में इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ 'ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू कर दिया है. दोनों देशों की बीच अदावत का पुराना इतिहास है.
इजरायल एक यहूदी देश है, जबकि फिलिस्तीन मुस्लिम बहुल देश है और इस पर हमास शासन करता है.
दोनों देशों के बीच जंग इजरायल की स्थापना के पहले से ही जारी है. फिलिस्तीन और कई मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं.
इजरायल और फिलिस्तीन दोनों येरूशलम को अपनी राजधानी मानते हैं. इन दोनों देशों के बीच सदियों से गाजा और येरूशलम पर कब्जे की लड़ाई जारी है.
भले ही दुश्मनी की तलवारें इजरायल की स्थापना के बाद ज्यादा गंभीर हो गई थीं लेकिन असली विवाद ओटोमन साम्राज्य खत्म होने के साथ ही शुरू हो गई थी.
पहला वर्ल्ड वॉर खत्म होने के बाद ओटोमन साम्राज्य की हार हो चुकी थी और यहूदियों की अपने लिए अलग राष्ट्र की मांग जोर पकड़ने लगी थी.
14 मई 1948 को संयुक्त राष्ट्र और दुनिया की नज़र में पहली बार इज़रायल का जन्म हुआ और तुरंत ही फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हो गया.
लड़ाई करीब एक साल बाद 1949 में खत्म हो गई. इसमें इज़रायल की जीत हुई थी और करीब साढ़े सात लाख फिलीस्तीनियों को अपना इलाका छोड़ना पड़ा.
अंत में ब्रिटिश राज वाला ये पूरा हिस्सा तीन भागों में बंट गया. जिसे इज़रायल, वेस्ट बैंक और गाज़ा पट्टी का नाम दिया गया. जमीन और यरुशलम को लेकर यह विवाद जारी है.