Apr 29, 2024, 12:08 AM IST
पुरुष या महिला बॉडीगार्ड किस पर ज्यादा भरोसा करते हैं शाही परिवार
Kuldeep Panwar
अमीर लोगों का अपने साथ बॉडीगार्ड रखना आम बात है. भारत में भी बिजनेसमैन से लेकर फिल्म स्टार्स तक हर कोई बॉडीगार्ड रखता है.
दुनिया भर के शाही घराने भी अपनी सुरक्षा में निजी बॉडीगार्ड्स पर ज्यादा भरोसा करते हैं, इन बॉडीगार्ड्स में पुरुष और महिला, दोनों शामिल हैं.
क्या आपको पता है कि ज्यादातर शाही परिवार पुरुष या महिला बॉडीगार्ड्स में से किसे रखना ज्यादा पसंद करते हैं? चलिए हम बताते हैं.
आपने ज्यादातर नामी-गिरामी हस्तियों के साथ लंबी चौड़ी कद काठी वाले पुरुष बॉडीगार्ड्स को ही देखा होगा, जो हर जगह अलर्ट दिखते हैं.
इसके उलट दुनिया भर के शाही परिवार ज्यादातर अपने बॉडीगार्ड्स में महिलाओं को जगह देते हैं, जो बेहद ट्रेंड खतरनाक फाइटर होती हैं.
महिला बॉडीगार्ड्स को शाही परिवार इस कारण भी साथ रखते हैं कि उन पर ज्यादा लोगों की अटेंशन नहीं होती, जिससे वे अलर्ट रहती हैं.
महिला बॉडीगार्ड्स के लिए शाही परिवार के मेंबर्स के साथ घुलमिल कर बॉन्डिंग करना भी आसान होता है, जिससे आपसी विश्वास मजबूत रहे.
एक मीडिया इंटरव्यू में शाही सुरक्षा अधिकारी रह चुकीं मोनिका डुपेरॉन ने बताया था कि महिला बॉडीगार्ड की सैलरी पुरुषों से ज्यादा होती है.
मोनिका ने बताया था कि शाही परिवार की बॉडीगार्ड के तौर पर उन्हें बाकी सुविधाओं से अलग करीब 2 लाख रुपये महीना वेतन मिलता था.
मोनिका ने बताया कि अब वे एग्जीक्यूटिव प्रोटेक्शन (EP) एजेंट का काम करती हैं और करीब 85 हजार रुपये रोजाना के हिसाब से फीस लेती हैं.
मोनिका के मुताबिक, शाही परिवार के लोग महिला बॉडीगार्ड इसलिए भी रखते हैं, क्योंकि ट्रेंड महिला बॉडीगार्ड पुरुष से ज्यादा स्किल्ड होती है.
शाही बॉडीगार्ड रह चुकीं रोड्रिग्स जुजुत्सु का कहना है कि काम पर रखने से पहले महिला बॉडीगार्ड शाही तौर-तरीके भी सिखाए जाते हैं.
जुजित्सु का कहना है कि महिला बॉडीगार्ड को ज्यादातर शाही परिवार अपना रिश्तेदार बताकर साथ ले जाते हैं, इसलिए उन्हें सबकुछ सिखाया जाता है.
शाही परिवार की रिश्तेदार बताए जाने के कारण वे हथियार साथ नहीं रख सकती हैं, इस कारण उन्होंने 3 तरह की मार्शल आर्ट सीखी थी.
आपको लग रहा होगा कि शाही पार्टियां, शाही विमान में सफर जैसी सुविधाओं में काम करना महिला बॉडीगार्ड के लिए मजेदार होता होगा.
ऐसा नहीं है. शाही परिवार की महिला बॉडीगार्ड को सुरक्षा देने के लिए बेहद अलर्ट होना पड़ता है, जो किसी भी तरीके से आसान काम नहीं होता है.
Next:
महाराणा प्रताप-शिवाजी नहीं इस हिंदू राजा को कभी नहीं हरा पाए मुगल
Click To More..