Apr 20, 2024, 12:53 PM IST

ईरान-इजराइल में कौन है ज्यादा ताकतवर?

Aditya Prakash

इजराइली फौज में 169,500 एक्टिव फौजी हैं, वहीं, 465,000 फौजी रिजर्व यूनिट में शामिल हैं. कुल 634,500 फौजी हैं.

साथ ही 241 फाइटर जेट, 48 फाइटर हेलीकॉप्टर और 2,200 फाइटर टैंक हैं. करीब 7 युद्धपोत और छह पनडुब्बियां हैं.

ईरान के पास विश्व की 14वीं सबसे बड़ी शक्तिशाली फौज है. IISA के अनुसार ईरान पश्चिमी एशिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकत है.

ईरान की फौज में 580,000 एक्टिव फौजी हैं, वहीं, करीब 2 लाख रिजर्व फौज है. कुल 780,000 फौजी हैं.

साथ ही 273 फाइटर जेट और फाइटर एयरक्राफ्ट हैं. 50 फाइटर हेलीकॉप्टर और 1783 टैंक हैं.

ईरान नेवी के पास 20 फास्ट अटैक क्राफ्ट और 19 पनडुब्बियां मौजूद हैं.