Bangladesh Interim Govt: मिलिए इन 16 लोगों से जो चलाएंगे नई सरकार
Aditya Prakash
अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर गुरुवार यानी कल शपथ ली है. वो 84 साल के हैं, और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता रह चुके हैं.
मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार में 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद का निर्माण किया गया है.
आइए सभी 16 सदस्यों के बारे में जानते हैं. साथ ही उनकी पृष्ठभूमि के बारे में भी समझेंगे.
ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन, महिला अधिकार कार्यकर्ता फरीदा अख्तर, हिफाजत-ए-इस्लाम के उप प्रमुख खालिद हुसैन.
ग्रामीण दूरसंचार ट्रस्टी नूरजहां बेगम, स्वतंत्रता सेनानी शर्मीन मुर्शिद, चटगांव हिल ट्रैक्ट्स डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष सुप्रदीप चकमा.
प्रोफेसर बिधान रंजन रॉय, पूर्व विदेश सचिव तौहीद हुसैन, प्रोफेसर मोहम्मद नजरुल इस्लाम.
मानवाधिकार कार्यकर्ता आदिलुर रहमान खान, पूर्व अटॉर्नी जनरल एएफ हसन आरिफ, BELA की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सईदा रिज़वाना हसन.
छात्र नेता नाहिद इस्लाम, छात्र नेता आसिफ महमूद, मानवाधिकार कार्यकर्ता फारूक-ए-आजम, सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नर सालेह उद्दीन अहमद.
इन सभी को लेकर बनाया गया सलाहकार परिषद कितना प्रभावशाली रहता है, ये आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा. सबसे बड़ी चुनौती मुद्दों को लेकर आपस में सहमति स्थापित करने की रहेगी.