Jun 27, 2023, 01:54 PM IST

NASA ने अपने ही चार वैज्ञानिकों को एक साल के लिए कमरे में क्यों बंद किया? जानिए

DNA WEB DESK

अपने मंगल मिशन के लिए खास तैयारी कर रही है अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA

एक साल बाद मंगल पर मिशन भेजने के लिए अभी से तैयारियों में जुटी है NASA

मंगल पर इंसानों को भेजने की तैयारी कर रहा है NASA

अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल जैसे वातावरण में ट्रेनिंग देना चाहता है NASA

ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में बनाया गया है मंगल ग्रह जैसा सिमुलेटर हाउस

ये चारों वैज्ञानिक अगले 378 दिनों तक इसी में बंद रहेंगे और ट्रेनिंग लेंगे

3D प्रिंटिंग से बनाए गए इस 1700 वर्ग फुट के कमरे में मंगल ग्रह जैसा ही वातावरण होगा

इसमें फ्लाइट इंजीनियर रॉस ब्रॉकवेल, नाथन जोन्स और दो अन्य वैज्ञानिक शामिल हैं

मंगल ग्रह पर हर दिन किए जाने वाले कामों की ट्रेनिंग लेंगे ये अंतरिक्ष यात्री