May 17, 2024, 10:30 PM IST

चंद्रमा पर जल्द चलेगी ट्रेन,  इस देश की स्पेस एजेंसी ने बानाया प्लान

Sumit Tiwari

वैज्ञानिक अब चंद्रमा पर ट्रेन चालाने की योजना तैयार कर रहे है. अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने इसकी घोषणा कर दी है. 

दरअसल वर्ष 2030 तक वैज्ञानिक चांद पर जीवन बसाने की सोच रहे हैं, इस हिसाब से वहां यातायात की भी जरूरत पड़ेगी.

एक ब्लॉग पोस्ट में NASA ने ‘फ्लेक्सिबल लेविटेशन ऑन ए ट्रैक फ्लोट’ नामक इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया है. 

उनका कहना है कि इस प्रणाली के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की मदद के लिए एक रोबोटिक परिवहन व्यवस्था को तैयार किया जाएगा.

FLOAT की मदद चंद्रमा के उस क्षेत्र में परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी जहां पर अंतरिक्ष यात्री सक्रिय है. 

वैज्ञानिकों ने बताया कि चंद्रमा पर रेल चलाने के लिए तीन परत की पतली फिल्म वाली पटरी बिछाई जाएगी.

इन पटरियों की पहली परत ग्रफाइट की बनी होगी. जो कि चुंबक की तरह काम करेगी. इसकी दूसरी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होंगे.

इसमें तीसरी परत वैकल्पिक होगी, जिसमें सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं. चंद्रमा पर रोबोट गाड़िया भी चलाई जाएगी, जो कि समान इधर-उधर करने के काम आएगी.

चंद्रमा पर बन रहे रेलवे का काम उन क्षेत्रों तक साम्रगी या उपकरण पहुंचाना रहेगा. जहा पर अंतरिक्ष यान उतरते है.