Feb 2, 2024, 11:24 PM IST
पाकिस्तान चुनाव के वो 10 बड़े चेहरे, जिनपर होगी सबकी नजर
Rahish Khan
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होंगे. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी हुई हैं.
इस बार 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 300 है.
इमरान खान, शहबाज शरीफ से लेकर बिलावल भुट्टो तक कई ऐसे बड़े चेहरे हैं जिनपर इस चुनाव में सबकी नजर रहेगी.
पूर्व प्रधानमंत्री और इमरान खान भले ही चुनाव न लड़ पा रहे हों, लेकिन उनकी पार्टी PTI फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही हैं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ भी सत्ता वापसी की जुगत में जुटे हैं.
4 साल बाद वतन वापसी करने वाले नवाज शरीफ फिर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं.
नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ नवाज भी इस बार अपने पिता की तरह चुनाव में पूरी एक्टिव नजर आ रही हैं.
पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर भी सबकी नजर रहेगी. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख मौलाना साद हुसैन रिजवी इस चुनाव में अहम चेहरा माने जा रहे हैं.
70 साल के मौलाना फजल उर रहमान उर्फ मौलाना डीजल भी किंगमेकर बनने के लिए चुनाव में उतरे हैं.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जमात-ए-इस्लामी (जेआई) प्रमुख सिराजुल हक खेला कर सकते हैं.
Next:
IPL 2023 में किस टीम के गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
Click To More..