Aug 17, 2024, 04:09 PM IST

इन देशों में लोग तेजी से छोड़ रहे इस्लाम

Smita Mugdha

दुनिया में इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और यह दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. 

अभी ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है और इस्लाम सबसे तेजी से बढ़ता धर्म है. 

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि 2035 तक इस्लाम को मानने वालों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा होगी. 

इसके बावजूद भी कुछ देश ऐसे हैं जहां लोग तेजी से इस्लाम धर्म छोड़कर कोई और धर्म अपना रहे हैं.

मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के कई देशों में धार्मिक सुधार और धर्म निरपेक्षता की मांग हो रही है.

ईरान में लोगों ने खुद को धार्मिक से गैर-धार्मिक मानना शुरू कर दिया है और वहां ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 

इसी तरह से लेबनान में भी व्यक्तिगत स्तर पर धार्मिकता में 43% तक की कमी देखने को मिली है. 

इसके अलावा, मिस्र, सऊदी अरब, जॉर्डन और यूएई जैसे देशों में भी कई उदार पहल की शुरुआत हुई है.

इस मुस्लिम देशों की कोशिश कट्टरता को छोड़ उदार रास्ते को अपनाने और अपनी छवि बदलने की है.