May 5, 2024, 01:50 PM IST

अब भविष्य देख सकते हैं आप! Time Travel को लेकर नया दावा

Aditya Prakash

टाइम ट्रैवल अभी तक सिर्फ हमारी कल्पना का एक हिस्सा है लेकिन आने वाले वक्त में ये हकीकत में तब्दील हो सकता है.

अमेरिकी संस्था वर्ल्ड साइंस फेस्टिवल के उप संस्थापक Brian Greene ने इसको लेकर एक नया दावा किया है, उन्होंने बताया कि टाइम ट्रैवल दो तरह के होते हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भविष्य को देखना निश्चित रूप से संभव है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको गुरुत्वाकर्षण के एक ताकतवर स्रोत के नजदीक जाना पड़ेगा. 

मान लीजिए कि आप एक न्यूट्रॉन स्टार या ब्लैक होल के पास गए हैं और तो वहां आपके लिए समय धीमा हो जाएगा.

फिर जब आप वहां से धरती पर वापस लौटेंगे तो आप भविष्य में होंगे. ग्रीने के मुताबिक उनका दावा सर्वमान्य है.

हालांकि जब तक ये व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होता है, इसपर यकीन करना मुश्किल है. इसे लेकर नई खोज का इंतजार किया जा सकता है.