Nov 21, 2024, 02:37 PM IST
ग्लोबल पीस इंडेक्स (GPI) 2024 के अनुसार सबसे शांतिपूर्ण देशों की सूची में ये पांच देशों का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है.
आइए जानते हैं कि 2024 में ये देश क्यों सबसे शांतिपूर्ण माने गए हैं.
आइसलैंड ने लगातार एक शीर्ष स्थान हासिल किया है. यहां का शांतिपूर्ण माहौल, कम अपराध दर, और मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली इसे दुनिया के सबसे शांतिपूर्ण देशों में बनाते हैं.
आयरलैंड ने अपने ऐतिहासिक संघर्षों से उबरते हुए एक मजबूत और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण किया है. यहां की जीवन शैली और स्थिर राजनीति इसे शांति की मिसाल बनाती है.
ऑस्ट्रिया का समाज अत्यधिक सुरक्षित और समृद्ध है. यहां की उच्च जीवन गुणवत्ता, उच्च शिक्षा प्रणाली और शांतिपूर्ण विदेश नीति इसे शीर्ष पर लाती है.
न्यूजीलैंड की प्राकृतिक सुंदरता और सुरक्षित वातावरण इसके शांति के स्तर को और भी ऊंचा करते हैं. यहां की सरकार और नागरिक आपस में मिलकर सामाजिक और पर्यावरणीय स्थिरता बनाए रखते हैं.
सिंगापुर अपनी सुरक्षा, सफाई, और सामाजिक व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध है. यहां की कड़ी कानून व्यवस्था और उत्तम प्रशासनिक प्रणाली इसे दुनिया के शांतिपूर्ण देशों में शामिल करती है.