Aug 6, 2024, 04:14 PM IST
भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा का आग में धधक रहा है. शेख हसीना PM पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं.
इस उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश के हिंदू चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंता जाहिर की है.
जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू डरे हुए हैं. उनकी दुकानों और घरों पर कई जगह हमला हुआ है.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश में कितने हिंदू हैं और उनका भविष्य क्या है?
बांग्लादेश में लगभग 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं. जो कुल आबादी के लगभग 8 प्रतिशत हैं.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों में सबसे ज्यादा है. इनका सरकार में काफी प्रभाव है.
2024 में बांग्लादेश में 12 हिंदू सांसद चुने गए थे. 2019 में इनकी संख्या बढ़कर 19 हो गई.
शेख हसीना की सरकार में हिंदू कोटे से 4 मंत्री बनाए गए थे. इन मंत्रियों के पास स्वास्थ्य, खाद्य और लैंड रिफॉर्म जैसे अहम मंत्रालय थे.
बांग्लादेश में तीन जिले ऐसे हैं जहां हिंदुओं की आबादी 20 प्रतिशत से अधिक है. ये जिले- गोपालगंद, ठाकुरगांव और मौलवीबाजार है.