Nov 2, 2024, 01:00 PM IST
चाय अपने स्वाद और सांस्कृतिक महत्व के साथ, लंबे समय से दुनिया भर में एक प्रिय पेय पदार्थ रही है.
भारत ही नहीं बल्कि कई ऐसे देश हैं जहां चाय पीना एक आम आदत सी बन गई है.
आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताते हैं जहां लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं.
तुर्की के लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं. विश्व जनसंख्या समीक्षा के अनुसार, तुर्की में लोग सालाना लगभग 1,300 कप (3.16 किलोग्राम) चाय पीते हैं.
आयरलैंड में स्ट्रांग काली चाय पसंद की जाती है. दुनियाभर में यह दूसरे स्थान पर है, यहां 2.19 किलेग्राम चाय पी जाती है.
प्रति व्यक्ति 1.94 किलोग्राम प्रति वर्ष चाय की खपत के साथ यूके इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तान प्रति व्यक्ति चाय की खपत प्रति वर्ष 1.50 किलोग्राम के साथ सूची में चौथे स्थान पर है.
रूस में चाय एक राष्ट्रीय पेय है. यह देश प्रति व्यक्ति चाय की खपत 1.38 किलोग्राम के साथ सूची में पांचवें स्थान पर है
ईरान, प्रति व्यक्ति चाय की सालाना 1.50 किलोग्राम चाय की खपत के साथ छठे स्थान पर है.