Jan 5, 2024, 06:57 PM IST

वो पाकिस्तानी लड़की जिससे डरने लगी है सरकार

Nilesh

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जारी है बलूच नागरिकों का जोरदार प्रदर्शन

बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों के जुल्म और फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ हो रहा है यह आंदोलन

इस आंदोलन की अगुवाई महिलाएं कर रही हैं और कड़ाके की सर्दी में भी डटी हुई हैं

आंदोलन के बारे में कार्यवाहक PM अनवारुल हक काकड़ ने कहा है कि यह भारत की साजिश है

इस आंदोलन का चेहरा बनी हैं मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता महरंग बलोच

सिर्फ 30 साल की महरंग लंबे समय से बलूच नागरिकों के हित में आवाज उठा रही हैं

2009 में अस्पताल जाते वक्त उनके पिता को अगवा कर लिया गया था, 2 साल बाद उनकी लाश मिली

2017 में सुरक्षा बलों ने उनके भाई को भी अगवा कर लिया और खूब प्रताड़ित

अब महरंग बलोच हजारों की भीड़ लेकर बलूचिस्तान से इस्लामाबाद पहुंच गई हैं