Dec 26, 2023, 09:14 AM IST

कौन है वो हिंदू महिला, पाकिस्तान में लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव

Nilesh

पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चुनाव में काफी कुछ नया होने वाला है और चुनाव भी काफी रोचक होंगे

इस बीच एक महिला चुनाव के लिए अपना नामांकन भरते ही काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है

इस महिला का नाम डॉ. सवीरा परकाश है और वह पाकिस्तान के आगामी आम चुनावों में उतर गई हैं

डॉ. सवीरा शेख ने प्रकाश बुनेर जिले की PK-25 सीट से अपना नामांकन भरा

पेश से डॉक्टर सवीरा शेख को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने चुनाव में उतारा है

पेश से डॉक्टर सवीरा शेख को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने चुनाव में उतारा है

वह पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला बनी हैं जिन्होंने किसी सामान्य सीट से चुनाव में पर्चा दाखिल किया है

पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होने हैं जिसके लिए अभी तक 28 हजार से ज्यादा नामांकन भरे जा चुके हैं

पाकिस्तान में रिजर्व सीटों पर 361 पुरुषों और 32 महिलाओं ने प्रांतीय सभाओं और नेशनल असेंबली के लिए 140 पुरुषों और 10 महिलाओं ने पर्चा भरा है