May 24, 2024, 11:46 AM IST

क्या अफ्रीका का ये देश बन जाएगा हिंदू राष्ट्र?

Aditya Prakash

हिंदू धर्म की शुरुआत भले ही भारत में हुई हो, लेकिन अब यह कई अन्य देशों में भी प्रचलित है.

पूरी दुनिया में नेपाल में भारत के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिंदू आबादी रहती है.

वहीं अफ्रीकी देशों की बात करें तो यहां घाना और मॉरीशस दो बड़ी हिंदू आबदी वाले देश हैं.

यूं तो घाना की धार्मिक आबादी में ईसाई और मुस्लिम अनुयायी बहुसंख्यक हैं, लेकिन यहां हिंदू धर्म बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. 

यूनेस्को की साइट unesco.uoregon.edu के मुताबिक हिंदू धर्म घाना का सबसे तेजी से बढ़ रहा धर्म है.

इसको लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर ये चर्चा कर रहे हैं कि घाना भविष्य में हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. 

हालांकि इस तरह के तथ्य फिलहाल कहीं मौजूद नहीं हैं, जिससे इस दावे को सही साबित किया जा सके.

वहीं तेजी से बढ़ी हिंदू आबादी में सबसे बड़ा हिस्सा धर्म बदलकर हिंदू बने घानावासियों और भारत से जाकर वहां बसे लोगों की है.

घाना पश्चिमी अफ्रीका में गिनी की खाड़ी के तट पर मौजूद है. छोटे आकार और जनसंख्या के बावजूद यहां प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है.