Apr 22, 2024, 02:43 PM IST
इस धर्म के लोग सुबह उठते ही क्यों पीते हैं शराब?
Smita Mugdha
शराब को कई धर्मों में एक बुराई के तौर पर बताया गया है और लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी गई है.
अगर हम कहें कि दुनिया में एक ऐसा धर्म भी हैं जहां सुबह उठने के साथ शराब पीने की प्रथा है.
यह जानकर आपको हैरानी होगी, लेकिन यह एक धार्मिक प्रथा है जिसका लोग खुशी से पालन करते हैं.
दरअसल यहूदी धर्म में शराब को एक बुराई की तरह नहीं देखा जाता है और यह उनकी संस्कृति का हिस्सा है.
किसी भी धार्मिक अवसर या छुट्टियों से पहले किद्दुश सेरेमनी होती है, जिसमें लोग सुबह शराब पीते हैं.
यहूदियों के एक वर्ग में सुबह के समय दफ्तर या काम पर निकलने से पहले शराब पीकर निकलने की परंपरा हैं.
शराब पीने की इस परंपरा को छोड़ दिया जाए, तो यहूदियों की गिनती अनुशासित समुदाय के तौर पर होती है.
इजरायल के नागरिक शारीरिक मजबूती और फिटनेस के लिए बेहद जागरूक माने जाते हैं.
यहूदी अपनी धार्मिक मान्यताओं को लेकर आग्रही होते हैं, लेकिन तकनीक और विज्ञान को अपनाने में कभी नहीं हिचकते.
Next:
मुकेश अंबानी की हाइट कितनी है? पूरे परिवार में सबसे लंबा कौन है?
Click To More..