Jun 23, 2024, 01:58 PM IST

Pakistan में क्यों मिलते हैं इतने गधे, Economy से है गहरा Connection

Puneet Jain

दुनिया में कई सारें देश मौजूद हैं. सभी की अपनी अलग-अलग पहचान है. 

कोई देश अपनी ताकत के लिए, तो कोई अपनी पढ़ाई के लिए जाना जाता है.

पर एक ऐसा भी देश है जो अपने यहां गधों की आबादी के लिए मशहूर है. 

बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा गधों के पालन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. 

अब आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान इतने गधे क्यों पालता है और इनका क्या करता है?

बता दें कि पाकिस्तान चीन को ये गधे बेचता है और इसके बदले मोटा पैसा चार्ज करता है. 

आसान शब्दों में कहें तो, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में गधों का बहुत बड़ा योगदान है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल पाकिस्तान करीब 5 लाख गधे चीन को बेचता है. 

पर सवाल ये उठता है कि चीन पाकिस्तान से इतने गधे क्यों खरीदता है?

दरअसल, इनका इस्तेमाल चीन जरूरी दवाइयां बनाने में करता है.