Nov 6, 2023, 01:06 PM IST

World Cup में मिली हार के बाद इस देश का क्रिकेट बोर्ड सस्पेंड

Rahish Khan

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंका सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. 

श्रीलंका सरकार ने अपने देश के पूरे क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है. श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

भारत के हाथ 302 रनों के बड़े अंतर से मिली हार के बाद श्रीलंकाई टीम आलोचना झेल रही थी. सरकार ने खिलाड़ियों की बजाय क्रिकेट बोर्ड पर एक्शन लिया है.

श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने कहा कि किक्रेट को सस्पेंड कर एक अंतरिम कमेटी बनाई गई है. 

इस कमेटी की अध्यक्षता 1996 में श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा करेंगे. 

7 सदस्यीय इस कमेटी में रणतुंगा के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दो रिटायर्ड जज भी शामिल हैं. 

वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम अब तक 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की है. अंक तालिका में 7वें पायदान पर चल रही है.

श्रीलंका का आज मुकाबला बांग्लादेश से होगा. इस मुकाबले को जीतने का पूरा प्रयास करेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे में 53 मैच खेले गए हैं.