May 20, 2024, 06:54 PM IST

ईरान के राष्ट्रपति ही नहीं इन हस्तियों की भी गई है हवाई हादसे में जान

Kuldeep Panwar

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर जोल्फा की पहाड़ियों में क्रैश होने के करीब 16 घंटे बाद इस हादसे में उनकी मौत की पुष्टि हो गई है.

इस हादसे ने दुनिया को चौंका दिया है, लेकिन इससे पहले भी हवाई हादसे नामी हस्तियों को दुनिया से छीन चुके हैं. जानते हैं ऐसे कुछ हादसे.

33 साल के संजय गांधी तब कांग्रेस में दूसरे नंबर की हस्ती थे और उन्हें गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.

भारत के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन भी 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ था.

जनरल रावत के साथ भारतीय वायु सेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे और सभी का निधन इस हादसे में हो गया है.

चिली के पूर्व राष्ट्रपति मिगुएल जुआन सेबेस्टियन पिनेरा इकोनिक का निधन 6 फरवरी, 2024 को हेलिकॉप्टर क्रैश में हुआ था. मिगुएल खुद हेलिकॉप्टर उड़ा रहे थे.

पाकिस्तान के सबसे चर्चित सैन्य तानाशाहों में से एक जनरल जिया उल हक की मौत भी 17 अगस्त, 1988 को बहावलपुर में विमान हादसे में हुआ था.

पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर चढ़वाने वाले जनरल जिया के साथ C-130B हरक्यूलस विमान में सवार 31 लोग भी मारे गए थे.

क्रिकेट इतिहास के सबसे चतुर कप्तानों में से एक, लेकिन मैच फिक्सिंग के कारण चर्चा में रहे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए की मौत भी विमान हादसे में हुई थी.

32 साल के हैंसी क्रोनिए 1 जून, 2002 को जोहान्सबर्ग से एक कार्गो विमान में सवार हुए थे, लेकिन यह विमान आउटेनिका के पहाड़ों में क्रैश हो गया था.

कीनिया के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला का निधन भी 8 अप्रैल, 2024 को हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गया था. उनके साथ 9 अन्य आर्मी अफसर भी मारे गए थे.

अपने समय भारत के सबसे प्रतिभाशाली राजनेताओं में से एक माने जाने वाले ग्वालियर के राजा माधव राव सिंधिया का निधन भी विमान हादसे में हुआ था.