Apr 26, 2024, 01:37 PM IST

ये है दुनिया की सबसे अमीर फैमली 

Kavita Mishra

दुनिया में सबसे अमीर लोगों की बात होती है तो सबसे पहले एलन मस्क का नाम लिया जाता है.

क्‍या आप दुनिया की सबसे अमीर फैमिली के बारे में जानते हैं. 

ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार दुनिया का सबसे अमीर परिवार है.

अबु धाबी की इस रॉयल फैमिली के पास 4000 करोड़ रुपये का घर है. 

इस परिवार के पास 8 प्राइवेट जेट के अलावा करीब 700 लग्‍जरी कारें और एक याट है.

इस परिवार की कुल नेट वर्थ फरवरी, 2024 तक 25,33,113 करोड़ रुपये बताई गई है. 

यह नेटवर्थ एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 14,87,360 से करोड़ रुपये ज्यादा है. 

 शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नयन की फैमिली का दुनियाभर में हजारों तरह का निवेश है. 

अल नाहयान परिवार के पास अबू धाबी में सोने का पानी चढ़ा कसर अल-वतन राष्ट्रपति महल है, जो पूरे संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद ऐसे कई महलों में से सबसे बड़ा है.