Mar 23, 2024, 11:17 AM IST

हिंदू से काफी मिलता-मुलता है अरब देशों का ये धर्म 

Aditya Prakash

यजीदी अरब देशों में रहने वाला एक धार्मिक समूह है. ये लोग मूख्य रूप से इराक और सिरिया में रहते हैं.

यजीदी भी हिंदुओं की तरह मोर पंख की पूजा करते हैं. उनकी मान्यता है कि उनके देवदूत 'मलक ताउस' मोर के रूप में प्रकट हैं.

यजीदी धर्म के लोग भी हिंदू धर्म की तरह ही पुनर्जन्म में यकीन करते हैं.  

यजीदी लोगों के लिए सूर्य देव बेहद महत्व रखते हैं. वो सूर्य की दिशा के हिसाब से प्राथना करते हैं. हिंदू धर्म में भी सूर्य आराध्य हैं.

यजीदी मानते हैं कि अग्नि, जल, वायु और पृथ्वी पवित्र तत्व हैं जिन्हें प्रदूषित नहीं किया जाना चाहिए. हिंदू धर्म में भी पंचतत्त्व की बात कही गई है.

यजीदियों के सब धार्मिक स्थान का नाम लालिश है, इसके दीवारों पर एक भारतीय महिला की पेन्टिंग है, जिसमें उसे दिया जलाते हुए दिखाया गया है.

ये बेहद दिलचस्प है कि भौगोलिक रूप से अलग-अलग इलाकों की दो संस्कृतियों में इतनी सारी समानताएं हैं.

मुगल शासक औरंगजेब बेहद कठोर प्रशासक था.