डीएनए हिंदी: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद और युद्ध जैसे हालातों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी. इसे लेकर फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध की बात कही है.साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी आज यूक्रेन मसले पर बैठक की जा रही है.
इस बीच एक नजर डालते हैं यूक्रेन के इतिहास पर. 30 साल पहले सोवियत संघ से आजाद हुआ यह देश कैसे साल दल साल आंतरिक अलगाववाद से जूझता रहा और इस कगार पर पहुंच गया.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें