Russia-Ukraine war Live: PM मोदी और पुतिन के बीच हुई बात, शांतिपूर्ण समाधान का पीएम ने दिया सुझाव | DNA HINDI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2022, 10:49 PM IST

डीएनए हिंदी: रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) को पूरी तरह से घेर लिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया है. यूक्रेन में रूसी हमले से भीषण तबाही मची है. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है. यूक्रेन के मारियुपोल शहर में रूसी टैक दाखिल हो गए हैं. रूस की सेना दावा कर रही है कि यूक्रेनी सैनिक सरेंडर कर रहे हैं. वहीं यूक्रेन ने कहा है कि हम रूस के खिलाफ हार नहीं मारेंगे और जी-जान से लड़ेंगे. जानें पल-पल के अपडेट.

LIVE Blog

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. अमेरिका, जर्मनी और नाटो जैसी संस्थाओं ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.