Russia Ukraine War Live: पुतिन की धमकी! यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन घोषित किया तो मानेंगे 'सशस्त्र संघर्ष में भागीदार'

| Updated: Mar 05, 2022, 08:11 PM IST

Image Credit- ANI

यूक्रेन ने रूसी मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि जेलेन्सकी यूक्रेन में ही हैं. वहीं NATO ने फिर मदद के मुद्दे पर यूक्रेन को झटका दिया है.

डीएनएन हिंदीः रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) जहां वैश्विक स्तर पर बड़ी त्रासदी बनता जा रहा है तो दूसरी ओर दोनों ही देश झुकने को तैयार नहीं है. ऐसे में खबरें सामने आई थीं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेन्सकी यूक्रेन छोड़कर भाग गए हैं लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा बयान सामने आया है और यूक्रेन की तरफ से सफाई दी गई है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कहीं नहीं भागे हैं और वो यूक्रेन में ही हैं. यूक्रेन ने इस मामले में रूसी मीडिया की खबरों को गलत बताया है. 

डीएनएन हिंदीः रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) जहां वैश्विक स्तर पर बड़ी त्रासदी बनता जा रहा है तो दूसरी ओर दोनों ही देश झुकने को तैयार नहीं है. ऐसे में खबरें सामने आई थीं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेन्सकी यूक्रेन छोड़कर भाग गए हैं लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा बयान सामने आया है और यूक्रेन की तरफ से सफाई दी गई है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कहीं नहीं भागे हैं और वो यूक्रेन में ही हैं. यूक्रेन ने इस मामले में रूसी मीडिया की खबरों को गलत बताया है. 

Live Blog

21:33 PM

संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन में 351 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि की

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शनिवार को रूसी हमले के बाद से यूक्रेन में 351 आम नागरिकों की मौत की पुष्टि की है. जिनेवा स्थित कार्यालय ने कहा कि 24 फरवरी की मध्यरात्रि से 707 अन्य आम नागरिक घायल हुए हैं.

20:12 PM

हमारे छात्र कठिन समय से गुजरे हैं और उन्होंने इस समय में अतुलनीय ताकत, दृढ़ता का प्रदर्शन किया है: यूक्रेन में भारत के राजदूत ने कहा

20:12 PM

हम सूमी से भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: यूक्रेन में भारतीय राजदूत

20:07 PM

यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन की किसी भी तीसरे पक्ष की घोषणा को रूस 'सशस्त्र संघर्ष में भागीदारी' मानेगा- पुतिन ने कहा

20:03 PM

 यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि रूस द्वारा संघर्ष विराम की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद ही गोलाबारी शुरू हो गई जिससे दो शहरों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया बाधित हुई.

19:52 PM

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि जो भी देश जो यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लगाने की मांग करता है, उसको मॉस्को यह मानेगा कि वह देश सशस्त्र संघर्ष में हिस्सा ले रहा है.

19:52 PM

#UkraineRussiaCrisis का रूस-भारत संबंधों सहित पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा, यह किस हद तक होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता. लेन-देन के मामले में प्रभाव पड़ सकता है, प्रतिबंधों के संबंध में वित्तीय सहयोग की संभावना है- रूस के राजदूत ने मीडिया से बातचीत में कहा

19:47 PM

माइकोलाइव बंदरगाह पर 21 भारतीय नाविक फंसे

युद्ध प्रभावित यूक्रेन में माइकोलाइव बंदरगाह पर एक व्यापारिक जहाज पर कम से कम 21 भारतीय नाविक कुछ समय से फंसे हुए हैं, लेकिन वे सभी "सुरक्षित" हैं और अपने परिवारों एवं जहाज प्रबंधन एजेंसी के साथ "नियमित संपर्क" में हैं.

19:12 PM

Sumi से भारतीय छात्रों को निकालने पर अब मुख्य जोर, उनकी निकासी के लिए कई विकल्प तलाश रहे हैं: विदेश मंत्रालय

19:12 PM

Sumi से भारतीयों को निकालने में मुख्य चुनौतियां गोलाबारी, हिंसा और परिवहन की कमी हैं: विदेश मंत्रालय

18:51 PM

रविवार को 11 उड़ानों से 2,200 भारतीय स्वदेश लौटेंगे: नागरिक उड्डयन

युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों से रविवार को 11 उड़ानों के जरिए 2,200 से अधिक भारतीय स्वदेश लौटेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 15 उड़ानों के जरिए करीब 3,000 भारतीयों को ‘एयरलिफ्ट’ किया गया. बयान में कहा गया कि इनमें 12 विशेष नागरिक और तीन भारतीय वायु सेना की उड़ानें शामिल हैं.

16:52 PM

यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर काफी चिंतित हैं: भारत

भारत ने शनिवार को कहा कि वह युद्धग्रस्त यूक्रेन के पूर्वी शहर सूमी में फंसे भारतीयों को लेकर ‘काफी चिंतित’ है, साथ ही विविध माध्यमों से रूस एवं यूक्रेन दोनों से तत्काल संघर्षविराम करने को कहा है, ताकि संघर्ष वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में कहा कि छात्रों को सुरक्षा संबंधी एहतियात बरतने, आश्रय स्थल के अंदर रहने तथा अनावश्यक खतरा मोल न लेने को कहा गया है.

16:23 PM

क्रेमलिन ने शनिवार को कहा कि पश्चिमी देश डाकुओं की तरह व्यवहार कर रहा है. लेकिन इससे रूस को अलग-थलग नहीं किया जा सकता क्योंकि दुनिया सिर्फ संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप की तुलना में बहुत बड़ी है

16:16 PM

यूक्रेन में हिमाचल के 149 छात्र अब भी फंसे, अब तक 309 को निकाला गया

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कहा कि अब तक युद्धग्रस्त यूक्रेन से राज्य के 309 लोगों को निकाला जा चुका है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 149 छात्र अब भी वहां मौजूद हैं.

15:36 PM

ब्रिटेन रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में तेजी लाएगा: जॉनसन

यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला किए जाने की वजह से ब्रिटेन काफी नाराज है. ब्रिटेन ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं. शनिवार को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि अगले हफ्ते संसद में लागू किए जाने वाले कानूनी उपायों के तहत ब्रिटेन रूस के व्यापारियों पर तेजी से प्रतिबंध लाग सकेगा.

11:59 AM

जेलेन्स्की ने किया बड़ा दावा

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा है कि  उन्होने देश नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेन में ही हूं. मैं कहीं नहीं भागा हूं. मैं अपने घर पर ही हूं. इसके साथ ही यूक्रेन ने दावा किया है कि जेलेन्स्की को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है इसी के तहत उनके घर के बाहर से रॉकेट का टुकड़ा निकला है.

 

11:28 AM

बाइडेन ने किया बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस का हमला केवल यूक्रेन पर हमला नहीं है बल्कि यूरोप और वैश्विक शांति पर हमला है. उन्होंने मिलकर रूसियों के खिलाफ संयुक्त प्रतिक्रिया दी है और यूक्रेन के खिलाफ बिना कारण और गैर उकसावे वाले हमले के लिए रूस की जवाबदेही तय कर रहे हैं. अमेरिका ने दावा किया है कि अब तक रूस करीब 500 सेे ज्यादा मिसाइलों से यूक्रेन में तबाही मचा चुका है.

 

10:17 AM

12 लाख लोगों ने छोड़ा घर

यूक्रेन-रूस जंग का आज 10वां दिन है. ऐसे में अब अमेरिका ने दावा किया है कि रूस अब तक 500 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है. युद्ध के दौरान 12 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग पलायन भी कर रहे हैं.

 

8:16 AM

रूसी सेना के खिलाफ फेक न्यूज पर सख्त पुतिन

रूस के राष्ट्रपति ने एक ऐसे कानून पर मुहर लगाई है जिसके तहत यदि किसी ने भी रूसी सेना के खिलाफ 'फर्जी खबर' फैलाई तो उसे जेल की सजा सुनाई जाएगी.  इसके तहत अब इस मामले के आरोपी को 15 साल तक की जेल की सजा होगी.

6:55 AM

खारकीव में फिर हुए भयंकर धमाके

रूस और यूक्रेन की सेना के बीच सबसे भयंकर जंग यूक्रेन के खारकीव में हो रही है जहां एक बार फिर कई धमाके हुए हैं जिसके बाद वहां के लोगों को नजदीकी शरणार्थी बंकरों ंमें जाने की सलाह दी गई है.

6:50 AM

यूक्रेन की मदद मतलब विश्व युद्ध

NATO के सहारे रूस से मुकाबला करने निकल पड़े यूक्रेन ने पिछले कुछ दिनों में कई बार नाटो के देशों से मदद की गुहार लगाई है. नाटो के ये देश लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के बयानों और यूक्रेन के युद्ध लड़ने के तरीकों की प्रशंसा तो कर रहे हैं लेकिन मदद नहीं. वहीं अब नाटो ने एक बार फिर यूक्रेन की मदद से इनकार कर दिया है और समूह द्वारा कहा गया है कि यदि उसने यूक्रेन की मदद करते हुए रूस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तो इसका मतलब होगा एक भयंकर विश्व युद्ध.