Russia Ukraine War Live: यूक्रेन शरणार्थियों की संख्या जल्द 10 लाख तक पहुंचने की संभावना- UN
kharkiev
Ukraine स्थित भारतीय दूतावास ने खारकीव शहर में अभी भी मौजूद सभी भारतीयों को तुरंत शहर छोड़ देने के लिए कहा है. इस शहर पर रूस लगातार बमबारी कर रहा है.
डीएनए हिंदी: रूस-यूक्रेन युद्ध अब दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ बड़े हमले शुरू कर दिए हैं. एक तरफ जहां रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर उस पर कब्जा करने को तैयार है तो दूसरी ओर मंगलवार को खारकीव में हुए अटैक में एक बड़ी मानवीय त्रासदी सामने आई, इस हमले में एक कर्नाटक के रहने वाले एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई. ऐसे में भारत सरकार ने यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए आपरेशन गंगा को तेज कर दिया है और इसके तहत ही अब भारतीय सेना भी इस ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गई है और वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भी यूक्रेन के लिए रवाना कर दिया गया है.
Live Blog
यूएनएचसीआर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से वाले पड़ोसी देशों में लोगों का भागकर जाना जारी है और मंगलवार से दो लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन की सीमा पार की है. उन्होंने कहा कि यूएनएचसीआर ने पहले अनुमान लगाया था कि यूक्रेन से 40 लाख लोग पलायन कर सकते हैं, लेकिन एजेंसी अपने पूर्वानुमान का पुनर्मूल्यांकन करेगी.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि पिछले हफ्ते रूस द्वारा किए गए हमले के बाद से यूक्रेन के आठ लाख 74 हजार से अधिक लोग देश छोड़कर भाग चुके हैं और इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है. यूएनएचसीआर ने कहा कि कुछ घंटों के बाद इस संख्या के 10 लाख को पार कर जाने की उम्मीद है.
हम यूक्रेन से प्रत्येक भारतीय नागरिक को वापस लाएंगे: विदेश मंत्रालय
यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिक चंदन जिंदल का बुधवार को स्वाभाविक कारणों से निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में थे: विदेश मंत्रालय
यूक्रेन की सरकारी आपात सेवा ने कहा कि युद्ध शुरू होने के एक सप्ताह में 2,000 से अधिक नागरिक मारे गए.
17 हजार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन. पिछले 24 घंटों में 6 विमान भारतीय नागरिकों को लेकर भारत पहुंचे. इन विमानों में 3352 लोग भारत आए. आने वाले 24 घंटों में 15 और फ्लाइट्स भारत पहुंचेंगी.- MEA
यूक्रेन में गोलीबारी में हमारा एक नागरिक घायल हुआ: चीन
चीन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में गोलीबारी में उसका एक नागरिक गोली लगने से घायल हो गया जबकि 2,500 चीनी नागरिकों को युद्धग्रस्त देश में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
यूक्रेन में नागरिकों पर बमबारी के बाद ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी कहा है
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने खारकीव में मौजूद भारतीयों से जितनी जल्दी हो सके, पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का की ओर जाने को कहा.
Kharkiv में भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा रूस: दूत
रूस यूक्रेन के Kharkiv शहर में मेडिकल के 21 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत के मामले की जांच करेगा. भारत में रूस के राजदूत पद के लिए नामित डेनिस अलीपोव ने यह जानकारी दी.
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने खार्किव में मौजूद भारतीय नागरिकों को लिए परामर्श जारी किया हैं. भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों से तुरंत खार्किव खाली करने के लिए कहा है.
EU ने बेलारूस पर रूस की सहायता करने के लिए नए प्रतिबंधों को मंजूरी दी.
रूस के हमले के बाद करीब 8,36,000 लोगों ने छोड़ा यूक्रेन- UN
यूक्रेन से फिर वार्ता करने को तैयार: रूस
क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए बुधवार शाम को एक रूसी प्रतिनिधिमंडल तैयार है. प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "शाम के समय हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी वार्ताकारों की प्रतीक्षा करने के लिए मौजूद होगा."
रूसी मीडिया स्पूतनिक से बात करते हुए रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध परमाणु और विनाशकारी होगा.
यूक्रेन के पूर्वी शहर खार्किव में रूसी गोलाबारी में चार लोगों की मौत हो गई है और नौ के घायल होने की खबर है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि सरकार यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी बलों की गोलाबारी में कथित रूप से घायल हुए, हावेरी जिले के छात्र से जुड़ी जानकारियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति का बड़ा दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जंग के पिछले छह दिनों में यूक्रेनी सेना ने रूस के 6,000 जवानों को मार गिराया है. उन्होंने कहा है यूक्रेन के कीव में रूसी काफिल पर भयंकर हमला किया गया है जिसके बाद बड़ी संख्या में रूसी सैनिक मारे गए हैं.
रोमानिया और हंगरी के लिए भरी उड़ान
ऑपरेशन गंगा के तहत दो सी-17 ग्लोबमास्टर एयर क्राफ्ट ने हिंडन एयरपोर्ट से रोमानिया और हंगरी के लिए उड़ान भरी है. अब भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए वायुसेना की भी मदद ली जा रही है.
खारकीव पर तेज हुए रूस के हमले
रूसी सेना ने Kherson पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है. खबरों के मुताबिक खारकीव में रूसी सेना ने कब्जा जमाने के लिए अपने हमले तेज कर दिए हैं.
रूस के पक्ष में उतर सकता है बेलारूस
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में बेलारुस रूस का साथ दे सकता है और यूक्रेन में रूसी सैनिकों की मदद के लिए अपनी सेना भेज सकता है.
पढ़ें- Russia-Ukraine War के कारण अब और महंगा नहीं होगा Crude Oil, 30 देशों ने किया एक बड़ा ऐलान
भारतीय दूतावास की नई एडवाइजरी
भीड़भाड़ वाली शेहिनी-मेड्यका सीमा से बचने को लेकर पोलैंड में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में अपने नागरिकों के लिए एक आदेश जारी किया है.
अमेरिकी कंपनियों ने रूस को दिया झटका
अमेरिका की विमानन कंपनी बोइंग ने रूसी एयरलाइंस को किसी भी प्रकार के सपोर्ट से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अमेरिकी कंपनी Apple ने रूस में किसी प्रकार के अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करने से इनकार कर दिया है. वहीं यह भी कहा है कि अब रूस में एप्पल पे की सर्विसेज काम नहीं करेंगी.
रोमानिया रवाना वायुसेना का विमान
भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारतीय वायुसेना भी ऑपरेशन गंगा के तहत सक्रिय हो गई है और आज सुबह तड़के वायुसेना के सबसे बड़े विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ने रोमानिया के लिए उड़ान भरी है.