डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार ने बुधवार को शपथ ली. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मुस्लिम महिला समेत रिकॉर्ड 13 महिलाओं ने मंत्री पद की शपथ ली. गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले ने राजधानी कैनबरा में आयोजित समारोह में नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के नेतृत्व में इन मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ. ऑस्ट्रेलिया में इस बार वामपंथी लेबर पार्टी ने रूढ़िवादी पार्टियों पर जीत हासिल की है.
एंथनी अल्बनीज ने ट्विटर पर लिखा, 'एक समावेशी सरकार का नेतृत्व करने पर गर्व है जो ऑस्ट्रेलिया की तरह ही विविधतापूर्ण है. इन सभी नए लेबर (पार्टी के) सदस्यों का स्वागत है.' ऐनी एली ने ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला मुस्लिम मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि एद हुसिक कैबिनेट में सेवा देने वाली पहली मुस्लिम बनीं. लिंडा बर्नी जातीय मामलों के मंत्री के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला और एकमात्र दूसरी स्थानीय मूल की व्यक्ति बनीं.
यह भी पढ़ें- Gay कपल ने जॉइन की आर्मी, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
QUAD सम्मेलन के लिए अल्बनीज ने पहले ले ली थी शपथ
प्रधानमंत्री अल्बनीज और विदेश मंत्री पेनी वोंग ने पिछले हफ्ते की शुरुआत में शपथ ली थी, ताकि वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर सम्मेलन के लिए टोक्यो जा सकें. नई सरकार में नियुक्त 30 मंत्रियों में से लगभग आधी महिलाएं हैं. कैबिनेट की प्रमुख भूमिकाओं में महिलाओं के पास 23 में से 10 विभाग हैं.
यह भी पढ़ें- ऑफिस में लगवाई ओसामा बिन लादेन की फोटो, बताया दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर
ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने 150 सीटों वाले सदन में बहुमत हासिल करने के लिए पर्याप्त सीटें हासिल की हैं. अल्बनीज के मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों के साथ-साथ कुछ ऐसे सांसद भी शामिल हैं, जिन्होंने नौ साल पहले सत्ता में रही पिछली लेबर सरकार में सेवा दी थी. अल्बनीज ने कहा, 'हमारे पास संसद में कई प्रतिभाशाली सांसद हैं. यह हमारे इतिहास में सबसे अनुभवी लेबर सरकार है.'
ब्रिटिश गायक बिली ग्रैग ने की अल्बनीज की तारीफ
अल्बनीज को ब्रिटिश गायक-गीतकार बिली ब्रैग से भी समर्थन मिल रहा है. ब्रैग ने ट्विटर पर लिखा कि वह यह जानकर मुग्ध हो गये कि ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में उनके गीतों का उल्लेख किया. ब्रैग ने कहा कि उन्हें हैरानी नहीं हुई क्योंकि वह 20 से अधिक वर्षों से अल्बनीज के दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें- जल्द आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल बोले- सरकार कर रही है तैयारी
बिली ब्रैग ने कहा कि अल्बनीज से उनकी मुलाकात सिडनी में एक थिएटर में हुई थी और दोनों ही संगीत एवं संहानुभूतिपूर्ण राजनीति में विचार साझा करते हैं. ब्रैग ने लिखा, 'वह (अल्बनीज) जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे कठिन हैं और मैं उनकी सफलता से ईर्ष्या नहीं करता. हम में से कुछ लोग दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के बारे में गाते हैं - अब उस वादे को पूरा करने की जिम्मेदारी उनके पास है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.