China Restaurant Fire: चीन में दर्दनाक हादसा, 17 लोगों की मौत, 3 घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 28, 2022, 04:32 PM IST

China Restaurant Fire

चीन में आज दोपहर एक भीषण हादसा हो गया जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल आग लगने की वजह मालूम नहीं चल पाई है.

डीएनए हिंदी: चीन के उत्तर-पूर्व इलाके में  स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में तीन लोगों के घायल होने की बात भी कही जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एक पोस्ट लिखी है, जिसमें बताया गया है कि चांगचुन शहर के रेस्टोरेंट में दोपहर 12.40 मिनट पर आग लग गई थी. 

एक बयान में बताया गया कि 3 बजे तक बचाव कार्य पूरा किया जा चुका था. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. इस घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें, PFI के अलावा इन संगठनों पर भी हुआ एक्शन, देखिए पूरी लिस्ट

बीते कुछ दिनो में चीन में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले 16 सितंबर को भी चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में भीषण आग लग गई थी. हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. इस इमारत में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का कार्यालय था. 42 मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

China