26 साल के लड़के ने 3,500 बच्चों को बनाया निशाना, Sexual activity, अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप, 20 साल की सजा

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 25, 2024, 10:21 PM IST

उत्तरी आयरलैंड के 26 साल के अलेक्जेंडर मैककार्टनी को 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई.

ब्रिटेन के एक लड़के पर ऑनलाइन यौन शोषण के आरोप लगे हैं. आरोप है कि लड़के ने 3,500 से ज्यादा बच्चों को अपना निशाना बनाया है. इसमें एक आत्महत्या भी शामिल है. लड़के पर आरोप है कि वह लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भी वायरल करता था.

ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक लड़के पर 3,500 बच्चों के साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. लड़के को 20 साल की सजा हुई है. दरअसल, उत्तरी आयरलैंड के 26 साल के अलेक्जेंडर मैककार्टनी को कम से कम 70 बच्चों के साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार करने के आरोप में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई. उसने ब्लैकमेल, बच्चों को यौन गतिविधि में शामिल होने के लिए उकसाने और बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने और बांटने सहित 185 आरोपों को स्वीकार किया है. 

3,500 से अधिक बच्चों को बनाया निशाना 
पुलिस के एक बयान में कहा गया कि आरोपी के निशाने पर 10 से 16 साल की लड़कियां होती थीं. ये लड़कियां ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से थीं. अभियोजकों के अनुसार, उसने ऑनलाइन 3,500 से अधिक बच्चों को निशाना बनाया था और उनमें से एक को आत्महत्या के लिए भी उकसाया था. अधिकारियों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा sexual extortion केस बताया है.  
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैककार्टनी स्नैपचैट पर एक युवा लड़की के रूप में दूसरे बच्चों से दोस्ती करता था फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को फैसला सुनाते हुए जस्टिस ओ'हारा ने कहा कि मेरे विचार से इस प्रतिवादी से ज्यादा जोखिम पैदा करने वाले किसी अन्य यौन विकृत व्यक्ति के बारे में सोचना वाकई मुश्किल है.'

12 साल की लड़की की हत्या का भी आरोप
WION पर छपी खबर के मुताबिक, जज ने कहा कि इससे पहले इस तरह का कोई मामला नहीं हुआ है, जिसमें अभियुक्त ने युवा लड़कियों को इतना भयानक और विनाशकारी नुकसान पहुंचाने के लिए औद्योगिक पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया हो, जिसमें 12 साल की लड़की की मौत भी शामिल है. अभियुक्त को कोई पछतावा नहीं था. उसने कई मौकों को नजरअंदाज किया, उसने दया की कई दलीलों को नजरअंदाज किया. उसने बार, बार झूठ बोला.  मेकार्टनी को एक लड़की की हत्या और लड़कियों को यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.


यह भी पढ़ें - हे भगवान! पत्नी ने 6 साल तक की Paralysed पति की सेवा, ठीक होते ही दूसरी महिला के साथ...


इसके अलावा, अपराधी को यौन अपराधों के कई मामलों में सजा का सामना कर करना पड़ रहा है. मैककार्टनी को अश्लील तस्वीरें रखने के 29 मामलों में प्रत्येक मामले में छह साल की कैद और ब्लैकमेल के 58 मामलों में प्रत्येक मामले में 10 साल की सजा का सामना करना पड़ सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.