Afghanistan Hotel Blast: अफगानिस्तान के होटल में हवाई हमला, 3 की मौत कई के घायल होने की सूचना 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 14, 2023, 04:45 PM IST

Afghanistan Blast

Afghanistan Terror Attack: अफगानिस्तान के खोस्त में एक स्थानीय होटल पर सोमवार को हमले की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक होटल पर हवाई हमला किया गया है. इस हमले में 3 की मौत हुई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. 

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान में एक दिन पहले ही तालिबान ने सत्ता में आने की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई थी. अब सोमवार को खोस्त शहर के एक होटल पर हवाई हमला किया गया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 के घायल होने की सूचना है. कहा जा रहा है कि कि होटल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया है. अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. यह होटल पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाकों का ठिकाना था, जहां अक्सर इस गुट के लोग होटल में जाया करते थे. शुरुआती रिपोर्ट्स में ग्रुप के लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है. दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक हमले को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. 

खोस्त शहर के होटल पर हुआ हमला 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाकों का यह होटल ठिकाना था. अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी के बाद से आएसआईएस के साथ संघर्ष लगातार चल रहा है. अब तक हिंसक वारदातों की कई घटनाएं हो चुकी है. खुद तालिबान ने अफगानिस्तान में कई पाबंदियां लगाई हैं और खास तौर पर महिलाओं की शिक्षा और अधिकारों को बेहद सीमित कर दिया है. फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. 

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन का मजा न हो खराब, इसलिए 'चीनी शैतान' से रहें दूर    

2021 से अब तक 1000 लोगों की हो चुकी है मौत 
अफगानिस्तान में तालिबान के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद से काबुल और आसपास के इलाकों में पिछले 2 साल में 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अफगानिस्तान में हिंसक झड़पों में खास तौर पर होटल और ऐसी जगहों को निशाना बनाया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में लोग होते हैं. इससे पहले दिसंबर में काबुल के एक होटल में दनादन फायरिंग हुई थी जिसमें कई लोगों की जान गई थी. बता दें कि पिछले दो साल में इस देश की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. 

अफगानिस्तान में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि लोगों के पास कोई नौकरी नहीं है और लोग पेट पालने के लिए दूसरे देशों में पलायन तक के लिए तैयार है. महंगाई और अनाज की किल्लत की वजह से लूटपाट की घटनाएं भी हो रही हैं. तालिबान ने सत्ता संभालते वक्त जो वादे किए थे उनमें से कोई वादा पूरा नहीं हो रहा है. दूसरी ओर महंगाई और बेरोजगारी के साथ प्राकृतिक चुनौतियों ने भी लोगों के लिए जीवन-यापन मुश्किल बना दिया है. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही, अब तक 29 की मौत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.