अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने अब पुरुषों के लिए भी कड़े इस्लामी नियम लागू कर दिए हैं. 15 अगस्त 2021 को तालिबान द्वारा सत्ता संभालने के बाद से देश में कई तरह के कानून लागू किए गए थे, जिनमें खासकर महिलाओं की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर भारी प्रतिबंध लगाए गए. अब नए आदेशों के तहत पुरुषों को भी इन सख्त इस्लामी कानूनों का पालन करना अनिवार्य होगा.
दाढ़ी और बाल रखने के सख्त नियम
तालिबान के नए फरमान के अनुसार, अफगानिस्तान के पुरुषों के लिए दाढ़ी रखना अब जरूरी कर दिया गया है. दाढ़ी की लंबाई को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यह मुट्ठी जितनी लंबी होनी चाहिए. इसके साथ ही बाल कटवाने के नियम भी इस्लामी कानून के तहत निर्धारित किए गए हैं. आदेश के अनुसार किसी भी प्रकार का ऐसा हेयरकट जो इस्लामी मान्यताओं के खिलाफ हो, उस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
जींस पहनने पर रोक
पुरुषों के पहनावे को लेकर भी तालिबान ने कड़े नियम जारी किए हैं. नए कानूनों के अनुसार अफगान पुरुष अब जींस नहीं पहन सकेंगे. इसके अलावा, गैर-मुस्लिमों की नकल करने वाले पहनावे और रहन-सहन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. तालिबान का कहना है कि इन नियमों का उद्देश्य अफगानिस्तान के पुरुषों को इस्लामी रीति-रिवाजों के तहत रखना है. नए आदेश में यह भी कहा गया है कि पुरुष अब अपनी पत्नियों या नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा अन्य महिलाओं की तरफ नहीं देख सकेंगे. इस आदेश का उल्लंघन करने पर पुरुषों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
टास्क फोर्स करेगी निगरानी
तालिबान प्रशासन ने इन नियमों के अनुपालन के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है, जो सुनिश्चित करेगी कि सभी पुरुष इन आदेशों का पालन कर रहे हैं. यह टास्क फोर्स घर-घर जाकर यह जांच करेगी कि पुरुष मस्जिद जा रहे हैं या नहीं और जारी किए गए अन्य नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें : तालिबानी शासन का नया फरमान, अफगानिस्तान में अब महिलाओं के लिए बड़ी चुनौती
आदेश का उल्लंघन करने पर सजा
जो पुरुष इन आदेशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें सख्त सजा का सामना करना पड़ेगा. उल्लंघन करने पर तीन दिन तक पुलिस हिरासत में रखा जा सकता है और बार-बार नियम तोड़ने पर शरिया कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी. जिसमें कोड़े मारने से लेकर पत्थर से मारकर मौत की सजा देने तक का प्रावधान है. इस नए कानून के लागू होने से अफगानिस्तान के शहरी इलाकों में रहने वाले पुरुषों के लिए भी चुनौतियां बढ़ गई हैं, जो पहले अन्य इलाकों के मुकाबले स्वतंत्र जीवन जी रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.