Muscat में एयर इंडिया के प्लेन के इंजन में लगी आग, होते-होते बचा बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 14, 2022, 03:39 PM IST

हादसे का शिकार होते-होते बचा प्लेन

Air India Plane Accident: एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में आग लगने की वजह से ओमान के मस्कट एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई.

डीएनए हिंदी: ओमान के मस्कट एयरपोर्ट (Muscat Airport) पर एयर इंडिया का एक हवाई जहाज बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया. एयर इंडिया (Air India) का यह प्लेन कोच्चि के लिए उड़ान भरने वाला था. प्लेन के इंजन में आग लगने की वजह से उड़ान को रोकना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है. पायलट समेत सभी क्रू भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लेन में 4 नवजात समेत कुल 145 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है और उन्हें एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. डीजीसीए की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इन यात्रियों को लाने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- इस्तीफा देने पर बढ़ जाती है 10% सैलरी, इस कंपनी ने बनाया ये अनोखा नियम

लगातार बढ़ती जा रही हैं ऐसी घटनाएं
डीजीसीए ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि प्लेन के इंजन नंबर दो में आग लग गई थी. इंजन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा. बताया गया है कि यह हादसा तब हुआ जब प्लेन टेकऑफ करने के लिए एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंच चुका था. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में हवाई जहाजों में कई बार गड़बड़ियां आने की वजह से या तो इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी या टेकऑफ में समस्या आ गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Air India DGCA airplane accident oman muscat news